Haryana: एक बार फिर हरियाणा में भाजपा सरकार, नायब सैनी ने ली सीएम पद की शपथ

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली. हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ले ली है. हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा तीसरी बार विजयी हुई. बुधवार को नायब सिंह सैनी को पंचकुला में विधायक दल का नेता चुना गया. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नायब सैनी राजभवन पहुंचे. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया. शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला में संपन्न हुआ.

शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचकुला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. शपथ ग्रहण में राजनाथ सिंह, राजीव रंजन (ललन) सिंह, रामदास अठावले, जयंत चौधरी, बीजेपी नेता मनजिंदर और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे.

मंत्री पद की ली शपथ :
अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, आरती राव, राजेश नागर, गौरव गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली.

भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई :
नायब सैनी का शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा ग्राउंड में रखा गया. आपको बता दें कि बीते माह हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए. इसमें भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई. इसी साल मार्च में नायब सैनी सीएम बने. भाजपा ने सभी को हैरान करते हुए नेतृत्व परिवर्तन कर दिया. मनोहर लाल के उत्तराधिकारी के रूप में नायब सिंह सीएम बनाए गए थे.

तीन निर्दलियों ने भी समर्थन किया :
नायब की अगुवाई में बीजेपी ने हरियाणा का चुनाव लड़ा. भाजपा ने नायब सैनी को सीएम का चेहरा बनाया. भाजपा ने चुनावों में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर बढ़त बनाई. भाजपा को तीन निर्दलियों ने भी समर्थन किया. अब भाजपा का संख्याबल 51 विधायकों का हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *