
सीए फाइनल में ऑल इंडिया रैंक-2 प्राप्त करने वाली निष्ठा बोथरा का मारवाड़ी सम्मेलन, गुवाहाटी शाखा द्वारा सम्मान
थर्ड आई न्यूज़ गुवाहाटी, 7 जुलाई 2025।गुवाहाटी की निष्ठा बोथरा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में 600 में से 503 अंक (83.83%) प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक – 2 हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल पूर्वोत्तर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि पूरे देश में मारवाड़ी समाज और गुवाहाटी…