नगांव राजस्थानी युवक संघ का दीपमालिका मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

नगांव राजस्थानी युवक संघ का दीपमालिका मिलन समारोह कल अपने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शहर के हनुमान मंदिर भवन में संपन्न हुआ। सारंग खाटूवाला और अजीत कोठारी के सफल मंच संचालन में आयोजित इस मिलन समारोह का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा आपसी भाईचारे के प्रतीक दीपक जलाकर किया गया I सर्वप्रथम संघ के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने अपने संबोधन में संघ द्वारा किए जा रहे समाज हित के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया I उन्होंने अपनी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संघ के शांतिपुर स्थित मुख्य कार्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है I इसके बाद समाज की बच्चियों नाम युविका झंवर,जीविकाअग्रवाल,कुसविका अग्रवाल,तृषा सुराणा और अन्य कलाकारों द्वारा दी गई रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। पायल दुगड़ और उनके सहयोगियों के नेतृत्व में भारत की लोक संस्कृति और त्योहारों को दर्शाते हुए शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने बखूबी सराहा I इससे पहले स्वागत गीत की प्रस्तुति मंजू चोरड़िया,ललिता कोठारी,संगीता चोरड़िया,सरोज कुहाड़ और सुमन बोथरा द्वारा दी गयी। आयोजन में उपस्थित संघ के पूर्व अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मध्य मंच संचालन करते हुए सारंग खाटूवाला ने प्रश्नोत्तरी के जरिए अपने सवालों का सिलसिला जारी रखा, जिसमें सही उत्तर देने वाले को संघ द्वारा पुरस्कृत किया गया। संघ के दीपमालिका मिलन समारोह के मंच पर आयोजन में उपस्थित पत्रकारों विकास शर्मा, रविंद्र शाह और डिंपल शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह से सजाया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन को विराम दिया गया। लोगों ने इस दौरान एक दूसरों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। संघ की महिला समिति की संयोजिका डिंपल शर्मा ने भी अपनी तरफ से दीपावली की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले कलाकारों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *