Header Advertisement     

Sensex Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग; सेंसेक्स 942 अंक फिसला, निफ्टी 24000 से नीचे

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 941.88 अंक या 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,782.24 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 309.00 अंक या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,995.35 अंक पर बंद हुआ। सोमवार के दिन सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई और निफ्टी रियल्टी 2.93 प्रतिशत के साथ इनमें शीर्ष पर रहा। सत्र के दौरान एक समय, सेंसेक्स लगभग 1,500 अंक तक गिर गया लेकिन बाद में यह अपने कुछ नुकसान को कम करने में सफल रहा।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले बाजार में दिखा बिकवाली का रुझान :
विश्लेषकों ने कहा कि 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चितता और चीन द्वारा विकास को बढ़ावा देने के लिए नए प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों ने भारतीय शेयरों में बिकवाली को बढ़ावा दिया। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने भी इक्विटी बाजार में धारणा को कमजोर किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया चार पैसे टूटकर 84.11 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से पिछड़ गए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयरों में लाभ रहा।एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 211.93 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

विदेशी निवेशकों ने अक्तूबर में 94,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे :
विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजार से 94,000 करोड़ रुपये (लगभग 11.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) निकाले, जिससे यह निकासी के मामले में अब तक का सबसे खराब महीना बन गया। घरेलू इक्विटी के ऊंचे मूल्यांकन और चीनी शेयरों के आकर्षक मूल्यांकन के कारण यह निकासी हुई।

चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की एक समिति की इस सप्ताह बैठक होने जा रही है, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बड़े व्यय संबंधी पहलों को मंजूरी दे सकती है। एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग में तेजी रही। यूरोपीय बाजारों में ज्यादातर तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.57 प्रतिशत बढ़कर 74.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान बाजार में दिखी थी बढ़त :
इससे पहले प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने 1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ सत्र आयोजित किया था, जो नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक है।

शुक्रवार को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के दौरान बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स 335.06 अंक या 0.42 फीसदी चढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 24,304.35 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *