छठ पूजा :सेवा भारती गुवाहाटी ने किया साड़ी वितरण शिविर
![](https://thirdeyenews.co.in/wp-content/uploads/2024/11/9610fa84-324f-409c-990a-d90315476912.jpeg)
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I सेवा भारती गुवाहाटी ने बॉसफ़ोर कॉलोनी फटाशील में साड़ी वितरण शिविर का आयोजन किया । उल्लेखनीय है की सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंद्ध एक संस्था है I सेवा भारतीय गुवाहाटी के सचिव प्रदीप नाहटा ने बताया कि उक्त शिविर में छठ व्रत करने वाली क़रीब एक सौ बहनों को निःशुल्क साड़ियाँ वितरित की गई। इस आयोजन में सचिव प्रदीप नाहटा के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा सह प्रमुख सुरेंद्र तालखेडकर , सेवा भारती पूर्वोत्तर के रिज़ु दत्ता , सेवा भारती गुवाहाटी की कोषाध्यक्षा मंजू भंसाली उपस्थित थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि बासफ़ौर , आतिस, विक्की, जीतेन, छोटू एवं अमन बासफ़ोर का सहयोग रहा। सुरेंद्र तालखेडकर ने कोलोनी के युवाओं के साथ सेवा विषयक एवं कौशल विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की।