नगांव में मनाई गई आंवला नवमी, मनाया गया दादी जी का जन्मोत्सव
थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
हैबरगांव बाजार स्थित समाजसेवी मुकेश पोद्दार के निवास स्थान पर आंवला नवमी के शुभ अवसर पर दादी जी का जन्मोत्सव मंगल पाठ और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत संकीर्तन के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्री राणी सती जी के रजत चित्र के साथ सजे दरबार में देर शाम तक भजनों और मंगल पाठ का कार्यक्रम जारी रहा और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेते हुए अपनी श्रद्धा की हाजिरी लगाई। आरती के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण की विशेष विशेषता की गई। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">