स्कूली बच्चों संग लायंस गौहाटी ने मनाया बाल दिवस
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । बाल दिवस के मौके पर लायंस क्लब ऑफ गौहाटी की ओर से नारायण नगर स्थित बद्री दास एलपी स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए I इस कार्यक्रम में लियो बॉयज व गर्ल्स का भरपूर सहयोग रहा। लायंस गौहाटी के जनसंपर्क अधिकारी संजय संथालिया ने बताया कि अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में स्कूल में पढ़ रहे 400 बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री सहित स्नैक्स आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर लायंस गौहाटी के अध्यक्ष महेश शर्मा, लियो गर्ल्स की अध्यक्ष इशिका अग्रवाल,आशिका जैन, ख्याति जैन, लियो बॉयज के अध्यक्ष शुभम शाह, सचिव अरमान सरावगी, अभिजीत अग्रवाल, अंकुश तिवारी, विजय गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।