कामाख्या मंदिर में लायंस उमंग ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी । शक्तिपीठ कामाख्या धाम में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की जनसंपर्क अधिकारी सुनिता पारीक ने बताया कि अध्यक्ष पायल चड्ढा के नेतृत्व में नार्थ ईस्ट हेल्थ एसोसिएशन (नेहा) के सहयोग से आयोजित इस शिविर में निःशुल्क रक्त, मधुमेह व ईसीजी जांच की गई। क्लब की सचिव स्वाती चौधरी ने बताया कि इस दौरान डॉ. विकास राय दास, डॉ रीमा दास मल्लिक, डॉ. रक्तिम उज्ज्वल दास तथा डॉ. रुपम चौधरी ने अपना सहयोग दिया। कोषाध्यक्ष बबीता मोर ने बताया कि संयोजिका डॉ रीमा दास मल्लिक की देख-रेख में शिविर में आए लोगों को क्लब की ओर से निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।