गुवाहाटी तक पहुंची आंच : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध लोक जागरण मंच का धरना कल
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. पड़ोसी देश बांग्लादेश में 1971 में इसके गठन के समय से ही हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के जाने के बाद से तो हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की चरम पराकाष्ठा हो गई है. अब तो वहां की कट्टर पंथी मजहबी ताकतों द्वारा सनातनी साधु संतों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसके विरोध में लोक जागरण मंच की गुवाहाटी महानगर इकाई द्वारा 3 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से एक धरने का आयोजन किया गया है. मंच की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त धरने का आयोजन महानगर के चचल स्थित निर्धारित धर्मस्थली, टेनिस परिसर के पास, बोरबाड़ी में होगा.


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">