Header Advertisement     

असम की संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करने के लिए ‘शतशोर’ ने निकाली रंगारंग शोभायात्रा, राष्ट्रीय आरोग्य मेला कल से

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। असम की संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से सामाजिक और सांस्कृतिक विकास संगठन ‘शतशोर’ के तत्वावधान में बुधवार को लताशिल खेल के मैदान से रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रतिदिन टाइम के प्रधान संपादक नितुमोनी सैकिया और एनबी न्यूज के मालिक नृपेन दास ने किया। इस मौके पर शतशोर की अध्यक्ष प्रियनारी डॉ. मंदिरा बरुआ, सेवानिवृत्त वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओआईएल) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मेले के मुख्य सलाहकार मैनाक पात्रा, भारत सरकार के वन और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हेमेन हजारिका, सहायक प्रोफेसर देवजीत दास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। दोनों ही अतिथियों ने अपने संबोधन में शतशोर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संस्था की अध्यक्ष डॉ. मंदिरा बरुवा प्राचीन आयुर्वेद को संरक्षित करने की दिशा में शानदार कार्य कर रही है। अतिथियों ने अपनी ओर से डॉ. मंदिरा बरुवा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस रंगारंग शोभायात्रा में असम के सभी कोनों से लोक नृत्य और लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा में नागाड़ा नाम, भोरताल विशेष रूप से बोड़ो संस्कृति, दीहा नाम, बिया नाम, तेजिमाला, भोगाली मेला के साथ-साथ ग्रामीणों द्वारा चावल के डंठल ले जाना, जनाई की बुनाई, ग्रामीण समाज के जीवन की जड़ी-बूटियों के साथ सुंदर झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही।

शतशोर की अध्यक्ष प्रियनारी डॉ. मंदिरा बरुआ ने कहा कि राष्ट्रीय आरोग्य मेला 5 से 8 दिसंबर 2024 तक गुवाहाटी के बेतकुची स्थित मणीराम दीवान ट्रेड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय आरोग्य मेला का उद्घाटन राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री और आयुष मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव गणपतराव जाधव द्वारा 5 दिसंबर को अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया जाएगा। समापन समारोह में केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल 8 दिसंबर 2024 को मनीराम दीवान व्यापार केंद्र में भाग लेंगे। चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले को सफल बनाने में शतशोर की सभी सदस्याएं जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *