Header Advertisement     

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने किया नगांव का दौरा, ‘गांव में राज्यपाल’ की पहल के तहत कई कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने आज नगांव जिले के अपने पहले दौरे के दौरान ‘गांव में राज्यपाल’ पहल के तहत टोकोलाई बबेजिया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की I उन्होंने ग्रामीणों के लिए शुरू की गई विकास पहलों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि ‘गांव में राज्यपाल’ राज्यपाल द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे गांवों में तथा गांवों में रहने वाले लाभार्थियों में सरकारी योजनाओं द्वारा लाए गए वास्तविक परिवर्तनों को प्रत्यक्ष रूप से देख सकें।अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने ग्रामीणों से बात की तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया I उन्होंने यह जानने का प्रयास भी किया कि किस प्रकार योजनाएं ग्रामीणों के जीवन को प्रभावित कर रही हैं। राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि सरकारी योजनाएं लोगों के लाभ के लिए बनाई गई हैं, तथा उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

जिले के अपने दौरे के दौरान वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी गए तथा ग्रामीणों से बातचीत की, ताकि बाढ़ के उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव तथा जिला प्रशासन से उन्हें मिलने वाले सहयोग को समझा जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा तथा पेयजल जैसी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया।

आचार्य ने बगलाजन गांव में अमृत सरोवर स्थलों में से एक का दौरा किया और कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अमृत सरोवर के आसपास पौधारोपण अभियान चलाने और स्थल की सुंदरता बढ़ाने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी के घर का भी दौरा किया और सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं का जायजा लिया। राज्यपाल ने बहकाबारी एचएस स्कूल का भी दौरा किया और छात्रों से बातचीत की। उन्होंने स्कूल में बुनियादी ढांचे, सुविधाओं, पेयजल और स्वच्छता सुविधाओं की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया। इसके अलावा उन्होंने कोपिली नदी के किनारे तटबंध के निर्माण का निरीक्षण किया और अधिकारियों से काम में तेजी लाने को कहा। बाद में राज्यपाल ने नगांव में जिला आयुक्त के सम्मेलन कक्ष में एक बैठक की। नागांव के जिला आयुक्त नरेंद्र कुमार शाह ने राज्यपाल को आगामी मानसून के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान राज्यपाल ने पिछले साल बाढ़ से हुए नुकसान और सरकार द्वारा किए गए पुनर्निर्माण कार्यों पर भी ध्यान दिया। बैठक में राज्यपाल ने प्रशासन से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सरकारी कार्यों का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे तथा सभी के जीवन में ठोस बदलाव आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *