राज्यपाल ने किया बटद्रवा थान,महामृत्युंजय मन्दिर व बरहमपुर स्थित श्रीमंत शंकरदेव मिशन ब्लाइंड स्कूल का दौरा

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने नगांव की अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में बटद्रवा थान में महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बटद्रवा विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।थान में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल ने विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के विभिन्न पहलुओं को देखा, जिनका उद्देश्य बटद्रवा थान को एक महत्वपूर्ण पर्यटन और सांस्कृतिक केंद्र में बदलना है। इस मौके पर अपने विचारों को व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह स्थल असम के लिए अत्यधिक सांस्कृतिक महत्व रखता है और भविष्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए तैयार है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी( लोक निर्माण विभाग) के अधिकारियों से काम में तेजी लाने को भी कहा ताकि केंद्र को जल्द से जल्द श्रद्धालुओं को समर्पित किया जा सके।अधिकारियों ने उन्हें 500 सीटों वाले योग उद्यान, कौशल विकास केंद्र, अनुसंधान केंद्र, डिजिटल लाइब्रेरी, कला केंद्र और नट घर सहित तैयार की जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच राज्यपाल ने महामृत्युंजय मंदिर का भी दौरा किया और वहां पूजा अर्चना की।राज्यपाल श्री आचार्य ने अपने दौरे के दौरान बरहमपुर स्थित श्रीमंत शंकरदेव मिशन ब्लाइंड स्कूल का भी दौरा किया, जहां उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों से बातचीत की। उनसे बात करते हुए राज्यपाल ने उनकी क्षमताओं की सराहना की और कहा कि उचित मार्गदर्शन और करुणा के साथ दिव्यांगजन असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। उन्होंने सामूहिक जिम्मेदारी पर भी जोर दिया, जो एक समावेशी माहौल को बढ़ावा देने में सहायक होगी, जहां दिव्यांगजन सशक्त महसूस करेंगे और बड़े मानव समाज का हिस्सा बनेंगे।

बाद में राज्यपाल ने नगांव के जिला प्रशासन और विभाग प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अमृत सरोवर परियोजना के कार्यों का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को परियोजना के सभी स्थलों पर पौधारोपण, वेटिंग शेड और सोलर लाइट लगाने तथा ध्वज स्तंभ लगाने के लिए कदम उठाने को कहा। उन्होंने कृषि विभाग, पी एंड आर डी विभाग, मत्स्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, सामाजिक वानिकी, पीएचई, शिक्षा विभाग आदि विभागों के कार्यों का भी जायजा लिया।यात्रा के दौरान परिवहन मंत्री केशव महंत और विधायक राज्यपाल के साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *