Sensex Closing Bell: उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स-निफ्टी हरे-लाल निशान के बीच झूलते रहे
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली
नई दिल्ली l हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए। मंगलवार को ब्लू-चिप आईटी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, हालांकि निवेशकों ने सप्ताह के अंत में आने वाले भारत और अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों से पहले सावधानी बरती। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1.59 अंक गिरकर 81,510.05 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक निफ्टी 50 इंडेक्स 8.95 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 24,610.05 पर बंद हुआ।
बाजार के हैवीवेट आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 0.8% की बढ़ोतरी हुई, जिसने घरेलू स्तर पर केंद्रित स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में हुए नुकसान की भरपाई की। एचएसबीसी की ओर से अपग्रेड करने के बाद आईटी की बड़ी कंपनियों इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों में 2% से अधिक की बढ़ोतरी हुई।
एकल शेयरों में, ऑनलाइन खाद्य वितरण प्लेटफॉर्म स्विगी 1.1% की बढ़त के साथ बंद हुआ। बुधवार को आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर की दिशा तय होने की संभावना है। ऐसा होता है तो भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी प्रवाह प्रभावित होगा। इस बीच, गुरुवार को आने वाले भारत के सीपीआई आंकड़ों में नवंबर में नरमी आने की उम्मीद है।