रोटरी क्लब का अंगदान पर जागरूकता कार्यक्रम :छह क्लबों के सामूहिक प्रयास ‘म्यूजिकोलॉजीज – संगीत से संजीवनी’ का आयोजन
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी । आम लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुवाहाटी स्थित छह रोटरी क्लबों ने सामूहिक रूप से प्रयास करते समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। रोटरी गुवाहाटी, रोटरी गुवाहाटी साउथ, रोटरी गुवाहाटी मेट्रो, रोटरी गुवाहाटी वेस्ट, रोटरी गुवाहाटी लुईट और रोटरी गुवाहाटी आइकन के संयुक्त तत्वावधान में…