श्री शाकंभरी भक्त मंडल का वार्षिक महोत्सव आगामी 5 को, तैयारियां जोरों पर

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. श्री शाकंभरी भक्त मंडल का 23वां वार्षिक महोत्सव आगामी 5 जनवरी, रविवार को स्थानीय सांगानेरिया धर्मशाला में मनाया जाएगा. महोत्सव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं. इस मौके पर नगांव की निर्मला कमल आलमपुरिया मंगल पाठ करेंगी, वहीं स्थानीय गायक जगदीश महतो, विनोद शर्मा और मनोज पंडित भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. महोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.

आयोजकों द्वारा बताया गया है कि रविवार सुबह 10:15 बजे मां शाकंभरी की पूजा-अर्चना की जाएंगी. इसके बाद दोपहर 12:15 से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा. मंगल पाठ अपराह्न 3:30 से होगा, जबकि माता की महा आरती रात 8:00 बजे होगी. इस मौके पर मां शाकंभरी की दिव्यजोत प्रज्वलित की जाएंगी. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए 56 भोग और महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुरवाटी कस्बे से 15 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों के बीच सिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी का प्राचीन मंदिर देश-दुनिया में अपना अलग स्थान रखता है. यहां मां शाकंभरी रुद्राणी और ब्रह्मणी के रूप में विराजमान हैं. वैसे तो माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता हमेशा लगा रहता है, पर जिन जाति और गोत्रों की मां शाकंभरी कुलदेवी हैं, वे यहां जात-जड़ूला की रस्म पूरी करने के लिए भी आते हैं. चैत्र और आश्विन महीने की नवरात्रि में माता के मंदिर में विशेष रूप से पूजा-अर्चना होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *