IND vs AUS: ‘ये बहुत बुरा होगा’, कोहली खेल चुके करियर का आखिरी टेस्ट? कमिंस के बयान से अटकलों का बाजार गर्म

थर्ड आई न्यूज

सिडनी I ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में भी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा। दोनों पारियों में वह सिर्फ 23 रन ही बना सके। यही कारण है कि अब उनके संन्यास की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। इस पर अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का भी बयान आया है।

सोशल मीडिया पर उठी विराट के संन्यास की मांग :
धाकड़ बल्लेबाज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाया था। इसके बाद वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पांच मैचों की नौ पारियों में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने उनसे टी20 के बाद टेस्ट से भी संन्यास लेने की मांग करना शुरू कर दिया है।

कमिंस का बयान :
वहीं, मुकाबले के बाद पैट कमिंस ने विराट कोहली पर बात की। उन्होंने कहा, यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है। उनके रनों के अलावा वह खेल में नाटकीयता लेकर आते हैं, जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देता है, जो उनकी रणनीति रहती है। उन्होंने आगे कहा, उनके साथ खेलने का मजा आया। वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहे हैं। अगर आप उनका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है। अगर यह उनकी आखिरी सीरीज है तो यह दुखद है।

इस सीरीज में विराट कोहली फेल :
रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म की वजह से खुद को सिडनी टेस्ट से दूर कर लिया था, लेकिन कोहली खेलते रहे और लगातार उसी तरीके से आउट होते रहे। पर्थ और मेलबर्न में दो पारियों में 136 रन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सात पारियों में उन्होंने महज 54 रन बनाए हैं। इस पूरे दौरे पर विराट नौ पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बना सके। समझा जाता है कि कोहली रिटायर होने के मूड में नहीं हैं और 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं। हालांकि, टेस्ट टीम में उनकी जगह अब निशाने पर है। हालांकि, रोहित ने पहले ही कह दिया है कि वह संन्यास नहीं लेंगे, लेकिन कोहली टेस्ट में अपने भविष्य पर क्या फैसला लेंगे, इसका जवाब भी वह खुद ही दे सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज :
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को छह विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 1-3 से अपने नाम की। साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *