हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न, छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी. पूर्वोत्तर हिंदुस्तानी सम्मेलन द्वारा संचालित हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय गुवाहाटी का वार्षिकोत्सव विगत शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम के प्रसिद्ध गीतकार, संगीतकार तथा संवाद लेखक डॉ अंजन ज्योति चौधरी तथा सम्मानित अतिथि के तौर पर डॉ देवहरी तालुकदार व हैंडिक गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत शर्मा मौजूद थे. इस मौके पर मंच पर हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय समूह के अध्यक्ष रामलाल यादव, सचिव एसपी राय, प्राचार्य शालिनी माथुर, बच्चा प्रसाद, योगेश चौधरी, प्रमोद पांडे, राम छबीला प्रसाद सिन्हा, रामबाबू चौधरी, कल्पना यादव और दलजीत सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि चौधरी ने विद्यालय के छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने संबंधित जरूरी टिप्स दी. उन्होंने छात्रों को अपने जीवन के प्रेरक संस्मरण सुनाए. वहीं सम्मानित अतिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को चरित्र निर्माण तथा शिक्षा के साथ संस्कृति के समन्वय की आवश्यकता के बारे में बताया. सचिव एसपी राय ने बच्चों को कम खर्च पर गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई.
दूसरी ओर प्राचार्य शालिनी माथुर ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय शिक्षा तथा शिक्षेत्तर क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन कर रहा है. विशेष कर खेलों के क्षेत्र में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उन्होंने जिक्र किया. इस अवसर पर विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया- संवारा गया. कार्यक्रम को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. इस मौके पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित मंत्र मुक्त करने वाली एक से एक प्रस्तुतियां दी.