गौशाला में नवनिर्मित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर में विग्रह प्रतिष्ठापित, कल से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी, 9 फरवरी। महानगर के आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला प्रांगण में जारी सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन, रविवार को नवनिर्मित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर में विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ राधाकृष्ण के विग्रहों की प्रतिष्ठापना संपन्न हुई।
सोमवार को महोत्सव के अंतिम दिन, पूजा-अर्चना के उपरांत दोपहर 12:15 बजे महाआरती के साथ मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे।
बनारस से पधारे आचार्य ने बताया कि यजमान भड़ेच परिवार द्वारा रविवार को भगवान श्री राधाकृष्ण का षोडशोपचार विधि से पूजन कर, यंत्रों एवं नवरत्नों का वैदिक अनुष्ठान संपन्न किया गया। इसके पश्चात, भगवान श्री राधाकृष्ण के विग्रह को विधिपूर्वक विराजमान किया गया।
दूसरे प्रहर में आवाहित देवी-देवताओं के हवन एवं संध्या आरती का आयोजन हुआ। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु यज्ञशाला के दर्शन हेतु उपस्थित हुए।