
मारवाड़ी सम्मेलन का कुंभ: एक वैचारिक आहुति मेरी भी
मारवाड़ी समाज का सबसे बड़ा, 90 वर्षीय एकछत्र संगठन, मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वोत्तर प्रदेश के बराक घाटी में अपने प्रांतीय अधिवेशन के लिए एकत्रित हुआ है। इस अधिवेशन को संगठनों का “कुंभ” कहा जाता है, जहां विभिन्न विचारधाराओं के अनुभवी, नवागत, प्रखर विद्वान और सहज-सरल व्यक्तित्वों का समावेश होता है। यहां विचार-विमर्श, मंथन, आलोचना और विमर्श…