खाटू श्याम की भक्ति में डूबा नगांव, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव के सेठ मेघराज अग्रवाल स्मृति भवन में श्री श्याम परिवार के सानिध्य में आयोजित पंचम श्याम कीर्तन (वार्षिक उत्सव एवं फागुन महोत्सव) भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन का पहला दिन, 15 फरवरी, बाबा के परम भक्त एवं पुजारी हरीश शर्मा के सानिध्य में बाबा के शीश के आगमन से शुरू हुआ। विधि-विधान के साथ पूजन के पश्चात, राजस्थान के चूरू से पधारे मेहुल शर्मा ने संगीतमय कथा प्रस्तुत की, जिसकी सजीव झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अखंड ज्योति पाठ और नृत्य नाटिका का विशेष प्रदर्शन कोलकाता से आमंत्रित तूलिका नृत्य नाटिका ग्रुप द्वारा किया गया।
16 फरवरी की सुबह शहर के दुर्गा मंदिर से आयोजन स्थल तक रंग-बिरंगी निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें टाटानगर के भजन कलाकार अनुभव अग्रवाल, सुप्रसिद्ध भजन गायिका रजनी राजस्थानी और विशेष रूप से अहमदाबाद से आमंत्रित विश्वविख्यात भजन गायक नंदू जी महाराज ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। अनुभव अग्रवाल के भजनों की गंगा में श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर डुबकी लगाई। रजनी राजस्थानी द्वारा प्रस्तुत “पाछा जाता सांवरा म्हारो जी दुख पावे रे” जैसे भजनों ने श्रोताओं का मन मोह लिया, जबकि नंदू जी महाराज ने “कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणों है” और “पलके ही पलके बिछाएंगे” जैसे भजनों से समा बांध दिया, जिससे श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। देर रात तक यह संगीतमय भक्ति आयोजन चलता रहा।

सभी कलाकारों का धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में असम और आसपास के जिलों से लगभग पाँच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बाबा के दिव्य ज्योत व दरबार के दर्शन किए। आयोजन के दोनों दिन भक्तों ने पंक्तिबद्ध बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, जिसे सभी ने खूब सराहा, क्योंकि वर्तमान समय में खड़े होकर खाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। आयोजकों ने यह व्यवस्था सुनिश्चित की कि भक्त शांति से बैठकर प्रसाद का आनंद ले सकें।
बाबा के दरबार में छप्पन भोग, मोरछड़ी का झाड़ा, दिव्य ज्योत प्रज्वलन, विशेष फूलों से भव्य श्रृंगार, इत्र वर्षा और श्याम रसोई कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए श्री श्याम परिवार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सभी ने प्रशंसा की। इस सफल आयोजन में श्री श्याम परिवार के सभी महिला, पुरुष, बच्चों और समाज के सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा।