Maha kumbh 2025: ‘सनातन दुनिया का अतीत, वर्तमान और भविष्य’ , संगम में डुबकी लगाने के बाद बोले असम सीएम हिमंत

थर्ड आई न्यूज
प्रयागराज I प्रयागराज महाकुंभ में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इसी को लेकर बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच कर संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा आज यानी शुक्रवार को महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
इस दौरान हिमंत ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन की भी सराहना की।
संगम में स्नान के बाद असम के सीएम हिमंत ने कहा कि, मैं महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं। व्यवस्था बहुत अच्छी थी। मैं इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूरे प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं।
‘सनातन दुनिया का अतीत, वर्तमान और भविष्य’ :
उन्होंने आगे कहा कि, यह महाकुंभ इस बात का प्रमाण है कि सनातन दुनिया का अतीत, वर्तमान और भविष्य है। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति दुनिया के सामने आई है।
पीएम मोदी भी लगा चुके हैं डुबकी :
इससे पहले पीएम मोदी ने 5 फरवरी को प्रयाग राज पहुंच कर संगम में डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।’
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल समेत कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।