नगांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, सांसद रकीबुल हुसैन ने सदर थाने में दर्ज कराई एफआईआर

थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
धुबड़ी के सांसद रकीबुल हुसैन पर गुरुवार दोपहर रूपहीहाट के न्यू मार्केट इलाके से गुजरते समय अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और उन्होंने हुसैन और उनके बेटे तंजील हुसैन को उस समय निशाना बनाया, जब वे गुनाबारी की ओर जा रहे थे।
इस घटना के विरोध में शुक्रवार को नगांव जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से भी इस घटना पर स्पष्ट कार्रवाई की मांग करते रहे।
नगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने बताया कि घटना की जांच जारी है और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया और दोनों कार्यालयों के सामने आने-जाने वाले रास्तों को अवरोधकों के माध्यम से बंद कर दिया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य के गृह विभाग की जिम्मेदारी स्वयं मुख्यमंत्री के पास है, ऐसे में इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस मामले को लोकसभा में भी उठाएगी।
दूसरी ओर, सांसद रकीबुल हुसैन ने इस घटना के संबंध में नगांव के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देर तक प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा और घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।