
Jhumoir Binandini: PM मोदी चाय की खुशबू पर बोले- जनजातीय संस्कृति के बीच असम चाय के 200 साल के जश्न से अभिभूत
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुवाहाटी में आयोजित झुमुर बिनंदिनी में कहा कि आज असम में यहां एक अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा माहौल है। उत्साह, उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य के कलाकारों की तैयारी हर तरफ नजर आ रही है।…