लोगों की संवेदनाओं को झकझोरने वाली बच्चे की दुखद अस्वाभाविक मौत थी एक दुर्घटना

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गुवाहाटी के कुमारपाड़ा इलाके स्थित श्रीहरि अपार्टमेंट में गत रविवार को नौ वर्षीय एक बच्चे की अस्वाभाविक मौत ने पूरे समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस दुखद घटना के पीछे किसी आत्मघाती कदम की आशंका को खारिज करते हुए बच्चे के परिजनों ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया है।
परिजनों के अनुसार, दिवंगत बच्चा स्वभाव से अत्यंत सक्रिय और साहसिक गतिविधियों में रुचि रखने वाला था। संभवतः वह किसी नई गतिविधि का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान वह बेडरूम की खिड़की की ग्रिल में उलझ गया और अनजाने में उसकी जान चली गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के वास्तविक तथ्य पुलिस रिकॉर्ड तथा वहां दर्ज बयान से भी सत्यापित किए जा सकते हैं I
उल्लेखनीय है कि रविवार को घटना के समय बच्चे के माता-पिता किसी पारिवारिक कार्य के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे, जबकि बच्चा घर पर अकेला था। जब वे लौटे, तो उन्होंने उसे खिड़की की ग्रिल में उलझा हुआ पाया। इस हृदयविदारक दृश्य ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।
इस त्रासदी ने न केवल परिवार को बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। पड़ोसियों और परिचितों ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।