मां कामाख्या भक्त मंडल के तत्वावधान में “भोलेनाथ का विवाह और माता का जागरण” की भव्य तैयारियां चरम पर

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मां कामाख्या भक्त मंडल के सौजन्य से आयोजित होने वाले “भोलेनाथ का विवाह और माता का जागरण” महोत्सव की तैयारियां पूरे भक्तिभाव और उत्साह के साथ चरम पर हैं। 26 फरवरी 2025 को होने वाले इस दिव्य आयोजन के लिए साधना मंदिर परिसर में एक विशाल और भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे रंग-बिरंगे फूलों, चमकदार झालरों और अद्भुत प्रकाश व्यवस्था से सजाया जा रहा है। यह मनमोहक साज-सज्जा श्रद्धालुओं को एक आध्यात्मिक संसार में ले जाने का अनुभव कराएगी।

आयोजन समिति के अनुसार, “भोलेनाथ की बारात और माता के जागरण” की यह 23वीं कड़ी है, जिसे हर वर्ष श्रद्धा और समर्पण के साथ संपन्न किया जाता है। इस अवसर पर सुबह पूजन-अर्चन, ज्योति प्रज्ज्वलन, आरती, कन्या पूजन, मंगल पाठ और मांगलिक गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।

मुख्य आकर्षण:
इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा कानपुर के प्रख्यात कलाकार रामजी त्रिपाठी का अद्भुत अघोर नृत्य, जो शिव विवाह की पौराणिक गरिमा को जीवंत कर देगा। भोलेबाबा की बारात को विशेष रूप से सजाने के लिए अनुभवी सज्जाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो बारात की रौनक को अद्वितीय बना देंगे।

शाम 7:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जहां देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे से मध्यरात्रि तक विद्वान पंडितों द्वारा शिव महाभिषेक संपन्न होगा, जिसमें पवित्र मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव का विशेष पूजन किया जाएगा।

भजन संध्या में विशेष प्रस्तुति:
इस अवसर पर देश के विभिन्न कोनों से पधारे ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में सराबोर करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से –
• मुंबई के विश्वास राय अपनी ओजस्वी आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे।
• कोलकाता के प्रेम सोनी अपने सुरों से भक्तों को शिवमय कर देंगे।
• कानपुर की मन्नत कौर अपनी सुरीली वाणी से माहौल को भक्तिरस में डुबो देंगी।
• सालासर दरबार के श्रीराम जी पुजारी अपनी विशिष्ट शैली में भजनों की गंगा प्रवाहित करेंगे।
• गुवाहाटी के जरनैल सिंह अपनी क्षेत्रीय छटा के साथ भक्ति का रंग बिखेरेंगे।
• विजयनगर के दखला अग्रगामी सांस्कृतिक दल के हरमोहन दास अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर देंगे।

भंडारे का आयोजन:
कार्यक्रम के समापन के उपरांत, 2 मार्च की सुबह 11:30 बजे से साधना मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

सभी भक्तों से निवेदन:
भोलेनाथ के पावन विवाह और माता के जागरण के इस दिव्य और भक्तिमय आयोजन में सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया जाता है। आइए, इस अलौकिक अनुष्ठान के साक्षी बनें और शिव-शक्ति की कृपा प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *