
महाकुंभ में बने रिकॉर्ड: 44 दिन में 65 करोड़+ भक्तों ने लगाई डुबकी, यह सिर्फ भारत-चीन की आबादी से कम
थर्ड आई न्यूज प्रयागराज I उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस साल हुए महाकुंभ में कई रिकॉर्ड बने हैं। बीते 44 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने महाकुंभनगरी पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई है। अगर संख्या के लिहाज से बात करें तो यह भारत की कुल आबादी का 50 फीसदी से ज्यादा है।…