हनुमान जयंती महोत्सव समिति की कार्यकारिणी सभा आगामी रविवार को

गुवाहाटी I श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति, गुवाहाटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन 2 मार्च, रविवार को किया जाएगा। यह सभा सुबह 11:30 बजे से फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में संपन्न होगी।
बैठक में पिछले वर्ष आयोजित महोत्सव का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाएगा, जिस पर विचार-विमर्श के बाद कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदन किया जाएगा। समिति के जनसंपर्क अधिकारी विकास गुप्ता ने बताया कि इस सभा में कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित महानुभावों की उपस्थिति अपेक्षित है।