गुवाहाटी में निःशुल्क कृत्रिम अंग और कैलिपर शिविर का आयोजन

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी: मारवाड़ी युवा मंच की विभिन्न शाखाओं—गुवाहाटी ग्रेटर, कामाख्या, गुवाहाटी समृद्धि, बेलतला शिखर, गुवाहाटी अमृत, गुवाहाटी अमृत उदय, गुवाहाटी प्रोफेशनल, प्रगति, गुवाहाटी उदय और गुवाहाटी अमृत स्टार तथा जस्टिस बी एल हंसारिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “आलंबन – एक कदम आत्मनिर्भरता की ओर” नामक निःशुल्क कृत्रिम अंग और कैलिपर शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर 7 से 9 मार्च 2025 तक हरियाणा भवन, नारायण नगर, गुवाहाटी में आयोजित होगा। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आयोजकों का मानना है कि यह पहल जरूरतमंदों को नया जीवन देने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होगी।

इस आयोजन में प्रमुख सलाहकार के रूप में वरिष्ठ एडवोकेट विजय हंसारिया और सीए राजकुमार जालान शामिल हैं। आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति 011 692 964 08 पर संपर्क कर सकते हैं।

मारवाड़ी युवा मंच की यह पहल दिव्यांगजनों के लिए न केवल सहारा बनेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए प्रेरित भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *