Header Advertisement     

आयुष सांगानेरिया के निधन पर शोकसभा का आयोजन आगामी रविवार को

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी/जयपुर: अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि आयुष सांगानेरिया का स्वर्गवास दिनांक 25 फरवरी 2025, मंगलवार को जयपुर में हो गया। वे अजय कुमार सांगानेरिया एवं स्व. सुनीता सांगानेरिया के ज्येष्ठ पुत्र थे I

उनकी आत्मा की शांति हेतु एक शोकसभा का आयोजन सूरजमल जुहारमल सांगानेरिया धर्मशाला (दूसरे तल्ले) में दिनांक 2 मार्च 2025, रविवार को सायं 3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा।

परिवार एवं परिजनों की ओर से सभी शुभचिंतकों, मित्रों और संबंधियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस शोकसभा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि प्रदान करें I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *