हनुमान जन्मोत्सव समिति की सभा संपन्न, आय- व्यय का ब्यौरा पारित, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

थर्ड आई न्यूज

श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की कार्यकारिणी समिति की एक सभा का आयोजन आज महानगर के स्थानीय सांगानेरिया धर्मशाला में हुआ. उक्त बैठक में पिछली साल आयोजित जन्मोत्सव का आय व्यय का ब्यौरा पारित किया गया. बैठक में कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं दानदाताओं सहित 40 से अधिक लोग उपस्थित थे. समिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सुरेका ने सभा के समक्ष पिछले वर्ष आयोजित जन्मोत्सव का हिसाब पेश किया. हिसाब प्रस्तुत करने के पहले उन्होंने समिति की कार्य शैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कायदे से सारे लेनदेन कोषाध्यक्ष के मार्फत होने चाहिए, पर ऐसा होता नहीं है. उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी मर्जी से खर्च करता है, जिसकी कहीं कोई जवाबदेही नहीं होती है. समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जयप्रकाश गोयनका ने भी कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत हिसाब के कई बिंदुओं पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए. इस विषय पर चली चर्चा में प्रमोद हरलालका, निर्मल तिवाड़ी, दीनदयाल सिवोटिया, संजय मोर, नवल मोर, विकास गुप्ता, मनमोहन सिकरिया, विशाल भातरा, संजय तुलस्यान, सुनील बाजोरिया, कृष्ण कुमार जालान, विधान हरलालका, गौतम शर्मा, विवेक सांगानेरिया, प्रमोद तिवाड़ी सहित कई अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखें.

सभा के अंत में निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट बोर्ड, कार्यकारिणी समिति एवं आम जनों को लेकर अगले रविवार को एक साधारण सभा का आयोजन किया जाना चाहिए, जिसमें आगामी अप्रैल में होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया जाए. इसके लिए ट्रस्ट बोर्ड को औपचारिक अनुरोध करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सभा ने यह प्रस्ताव भी पारित किया कि ट्रस्ट बोर्ड और समिति के अपने-अपने संविधान और नियमावली भी होनी चाहिए, जिसमें दोनों के अंतर्संबंधों की विस्तृत व्याख्या हो. ऐसा नहीं होने के चलते भविष्य में भी परेशानियां खड़ी हो सकती है. यह जानकारी समिति के प्रचार मंत्री विकास गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *