मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के चुनाव अधिकारी नियुक्त, राम भट्टर की निगरानी में होंगे चुनाव

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी: मारवाड़ी युवा मंच, गुवाहाटी ग्रेटर शाखा की 11वीं कार्यकारिणी बैठक महानगर की एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और उनकी आय-व्यय की जानकारी सभा के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। साथ ही, आगामी कार्यक्रमों और शाखा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से शाखा की वार्षिक आम सभा 30 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ, निवर्तमान अध्यक्ष राम भट्टर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया, जिससे आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। विदित हो कि वर्तमान कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है। वार्षिक आम सभा में नए नेतृत्व का चुनाव किया जाएगा और सदस्य आगामी वर्ष की योजनाओं और लक्ष्यों पर विचार करेंगे।
बैठक के दौरान युवा राम भट्टर का फूलम गमोसा पहनाकर सम्मान किया गया। अंत में राष्ट्रगान के बाद सभा अध्यक्ष ने बैठक की समाप्ति की घोषणा की।