अग्रवाल महिला समिति, नगांव का ‘होली रा धमाल’ संपन्न

नगांव से डिंपल शर्मा
अग्रवाल सभा, नगांव के तत्वावधान में अग्रवाल महिला समिति, नगांव द्वारा होली के उपलक्ष्य में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘होली रा धमाल’ का भव्य आयोजन शुक्रवार, 7 मार्च को नगांव सांस्कृतिक प्रकल्प में किया गया।
अग्रवाल सभा के संयुक्त सचिव सुनील आलमपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार सुभाष पारीक एण्ड पार्टी की ‘सुरीलों राजस्थान’ ग्रुप ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सांवरमल खेतावत द्वारा, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पवन गाड़ोदिया, सचिव ओमप्रकाश जाजोदिया एवं संयुक्त सचिव सुनील आलमपुरिया के सहयोग से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पहल खाटुवाला द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य से की गई। मंच संचालन की जिम्मेदारी संगीता पौद्दार और विनीता खाटुवाला ने कुशलतापूर्वक निभाई।
इस अवसर पर नगांव बरदोवा विधानसभा के विधायक रूपक शर्मा एवं नगांव पौर सभा की अध्यक्षा अंबिका मजुमदार विशेष रूप से उपस्थित थे। उनका दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया, जिसके बाद विधायक रूपक शर्मा ने अपने संबोधन में अग्रवाल महिला समिति द्वारा आयोजित इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं।
आमंत्रित कलाकारों में सुभाष पारीक, सेतु राणा और महिला गायिका मोनिका झकर ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सुरीलों राजस्थान की टोली में संगीतकार सूरज, राहुल, दीपक, इलीस फोगा और इस्माइल शामिल थे। वहीं, महिला नृत्यांगना प्रिया पुष्कर और सुमन सपेरा ने अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी कलाकारों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाजबंधुओं, विशेषकर महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही और सभी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल महिला समिति की सदस्याओं – संगीता पौद्दार, विनीता खाटुवाला, मनीषा भजनका, स्वेता सोभासरिया, निमिषा अग्रवाल, मुस्कान जाजोदिया, निशा किल्ला, गायत्री बगड़िया, पूनम लोहिया, मीना धानीवाल, ऊषा अग्रवाल, जीता रातुसरिया एवं निर्मला अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही अग्रवाल युवा परिषद के विनीत मोर और बंकट जोगाणी ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।