रंगों और संस्कृति का संगम: गुवाहाटी में भव्य अग्रसेन होली महोत्सव का आयोजन

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I गुवाहाटी के पामोही में स्थित महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट की भूमि पर गत रविवार को अग्रसेन होली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष यह महोत्सव महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा परिषद और महाराजा अग्रसेन शिक्षा कोष के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ चारों संगठनों के पदाधिकारियों, ट्रस्ट के वरिष्ठ सलाहकारों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कामरूप मेट्रो के आयुक्त सुमित सत्तावन, अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज जालान, पूर्व अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बिनोद गोयनका, कार्यक्रम संयोजक अजय पोद्दार, राजेंद्र गुप्ता, मनोज भजनका, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, अग्रवाल युवा परिषद के अध्यक्ष प्रबेश अग्रवाल, सचिव स्नेहा अग्रवाल जालान, कोषाध्यक्ष प्रतीक जालान, शिक्षा कोष के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और सचिव जितेंद्र अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित थे।
रंगों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी होली :
इस भव्य आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पारंपरिक होली महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल सभा, युवा परिषद और ट्रस्ट की महिला सदस्यों ने राजस्थानी लोक धुनों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, बॉलीवुड और हरियाणवी संगीत पर दर्शकों ने जमकर झूमकर उत्सव का आनंद उठाया।
दोपहर के समय कार्निवल में भारी भीड़ उमड़ी, जहां बच्चों, युवाओं और किशोरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन स्थल पर चौपाटी काउंटर, जूस और मॉकटेल स्टॉल, स्नैक्स और हाई टी लाइव काउंटरों की विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
लोककला और पारंपरिक आकर्षण :
महोत्सव में पारंपरिक लोककला और मनोरंजन के विभिन्न आकर्षण भी मौजूद थे। रावण हत्था, अग्नि नृत्य, कठपुतली शो, चूड़ी बनाना, चना चोर गर्म, कच्ची घोड़ी, स्ट्रीट जादूगर जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने लोगों का ध्यान खींचा और भरपूर मनोरंजन किया।
सांस्कृतिक संध्या: राजस्थान के लोक कलाकारों का शानदार प्रदर्शन
शाम के मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीकानेर, राजस्थान से आए लोक कलाकार सोनू जोशी और उनकी टीम ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियाँ दीं। इस दौरान राजस्थान के पारंपरिक लोकनृत्य जैसे घूमर नृत्य, चरी अग्नि नृत्य, पालना नृत्य, मटकी नृत्य, नागिन नृत्य, राजस्थानी सूफी गीत और भगवान कृष्ण के साथ फूल नृत्य ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
अग्रसेन होली महोत्सव न केवल रंगों और उमंग का उत्सव बना, बल्कि इसने भारतीय संस्कृति, लोककला और परंपराओं को भी जीवंत कर दिया। इस भव्य आयोजन ने समाज में सौहार्द, उल्लास और भाईचारे का संदेश फैलाया।