तेयुप ने आईआईटी नॉर्थ गुवाहाटी में आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर, 301 यूनिट रक्त संग्रह

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी, 10 मार्च। तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप), गुवाहाटी के तत्वावधान में 8 एवं 9 मार्च को आईआईटी नॉर्थ गुवाहाटी में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन आईआईटी के स्टूडेंट वेलफेयर बोर्ड ‘प्रयत्न’ के सहयोग से किया गया। शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ, जिसके उपरांत परिषद अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान कुल 301 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

शिविर में जीएमसीएच, सहरिया ब्लड बैंक, मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक, स्वागत हॉस्पिटल ब्लड बैंक और बी. बरुवा हॉस्पिटल ब्लड बैंक ने रक्त संग्रह किया। रक्तदान अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए आईआईटी के छह हॉस्टलों में रक्तदान शिविर लगाए गए, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पहली बार रक्तदान किया।

इस सफल आयोजन में तेयुप पूर्व अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा का विशेष योगदान रहा। साथ ही, निवर्तमान अध्यक्ष जयंत सुराणा, पूर्व मंत्री निर्मल बैद, अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी, उपाध्यक्ष नवीन भंसाली, मंत्री पंकज सेठिया, कोषाध्यक्ष मुकेश बरड़िया, सहमंत्री प्रथम गौतम बैद एवं राहुल नाहटा, रक्तदान संयोजक नवीन मालू एवं सय्यम छाजेड़, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश बोथरा, तरुण बैद, कौशिक बुच्चा, रूपेश बोथरा, विनीत चिंडालिया तथा किशोर मंडल संयोजक तरुण डोसी, ऋषि रांका, जतिन बोथरा, धनेश बैद एवं कुशल छाजेड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शिविर के सफल आयोजन पर अध्यक्ष सतीश कुमार भादानी एवं मंत्री पंकज सेठिया ने सभी पदाधिकारियों, संयोजकों एवं तेयुप सदस्यों को उनके प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग के लिए साधुवाद दिया। इस संबंध में जानकारी तेयुप के कोषाध्यक्ष मुकेश बरड़िया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *