राजस्थानी कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने होली के रंग में भरा उल्लास

थर्ड आई न्यूज
नगांव से डिंपल शर्मा
नगांव के हैबरगांव स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय के प्रांगण में फागुन री फुहार कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। राजस्थान से विशेष रूप से आमंत्रित तुलसीराम एंड पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
लोक कलाकारों ने चंग की मधुर थाप पर पारंपरिक होली गीत गाकर और नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। चिरमी, बालम छोटो सो, धरती धोरा री और राजा बलख दरबार जैसे लोकप्रिय धमालों की प्रस्तुति ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुर और ताल के इस अनोखे संगम ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राजस्थानी लोक संस्कृति की जीवंत झलक पेश करने वाले इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका सराहनीय रही।