बरपेटा रोड में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2025: श्रद्धा, भक्ति और संगीतमय उल्लास का भव्य संगम

थर्ड आई न्यूज

बरपेटा रोड I श्री श्याम परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में, बरपेटा रोड स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का दिव्य और भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह पावन उत्सव श्रद्धा, भक्ति और संगीतमय उल्लास का एक अनुपम संगम बना, जिसने समस्त भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

शुभारंभ: निशान यात्रा की अद्भुत छटा
महोत्सव का शुभारंभ प्रभु श्री श्याम के ध्वज (निशान) को समर्पित एक दिव्य शोभायात्रा से हुआ। यह भव्य निशान यात्रा श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी तक पहुंची, जिसमें सैकड़ों भक्तगण पूर्ण श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सहभागी बने। भक्तों के जयकारों और भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।

सवामनी भोग और प्रसाद सेवा :
दोपहर के समय श्री श्याम बाबा को सवामनी भोग एवं सामूहिक चूरमा प्रसाद अर्पित किया गया। भोग अर्पण के पश्चात भक्तों के बीच श्रद्धा-भाव से महाप्रसाद वितरण किया गया, जिसे सभी ने आत्मिक तृप्ति के साथ ग्रहण किया। इस पावन अवसर पर भक्ति और प्रेम के रस में सराबोर भक्तगण भाव-विभोर हो उठे।

संगीत संध्या: भजनों की मधुर गूंज
संध्या 7 बजे से प्रारंभ हुए भजन संध्या में सिलीगुड़ी से पधारे ख्याति प्राप्त भजन गायक आयुष एवं पीयूष ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति-रस में सराबोर कर दिया। उनके भजनों की अनुपम प्रस्तुति ने संपूर्ण वातावरण को दिव्य ऊर्जा से भर दिया। जैसे-जैसे सुरों की गूंज बढ़ती गई, भक्तगण भक्ति में मग्न होकर झूम उठे।

इस अलौकिक आयोजन में भक्तों का अपार स्नेह और उत्साह देखने को मिला। महोत्सव ने बरपेटा रोड को श्रद्धा, भक्ति और प्रेम के दिव्य प्रकाश से आलोकित कर दिया, और यह आयोजन सभी भक्तों के हृदय में अविस्मरणीय स्मृति बनकर अंकित हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *