
दिसपुर में गूंजा गणगौर उत्सव: परंपरा, उद्यमिता और रचनात्मकता का अनूठा संगम
थर्ड आई न्यूज दिसपुर I जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने इंटरनेशनल मेगा इवेंट्स के सहयोग से कल्याण भवन, गणेशगुरी में भव्य गणगौर प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया। यह आयोजन परंपरा, उद्यमिता और सामुदायिक सहभागिता का एक अनुपम उदाहरण बना, जिसमें व्यवसाय, विशिष्ट अतिथि और आगंतुक एक उत्सवमय वातावरण में एकत्र हुए। अध्यक्ष जेएफपी निमिषा जैन, जेसीआई…