Market Closing: बाजार में 2020 के बाद वित्तीय वर्ष की सबसे खराब शुरुआत, सेंसेक्स 1390 तो निफ्टी 353 अंक गिरा
थर्ड आई न्यूज
नई दिल्ली I घरेलू शेयर बाजार में वित्तीय वर्ष 2025-26 की 2020 के बाद सबसे खराब शुरुआत हुई। ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार को सेंसेक्स 1,310.45 (1.69%) अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 76,104.47 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 351.15 (1.49%) अंक लुढ़ककर 23,168.20 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान उतार-चढ़ाव को मापने वाले इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स में 9 फीसदी की वृद्धि देखी गई। वहीं, सरकार ने मंगलवार को मार्च 2025 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2025 में कुल 1.96 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">