असम पंचायत चुनाव दो चरणों में: मतदान 2 और 7 मई को, नतीजे 11 मई को

थर्ड आई न्यूज
असम में पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 2 मई को होगा, जबकि दूसरा चरण 7 मई को संपन्न होगा। चुनाव परिणाम 11 मई को घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त आलोक कुमार ने गुवाहाटी के पांजाबाड़ी स्थित असम राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा की।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण में ऊपरी असम (Upper Assam) के क्षेत्रों में मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में निचले और मध्य असम (Lower और Central Assam) को शामिल किया जाएगा। राज्य में कुल 1,80,36,682 मतदाता हैं। नामांकन प्रक्रिया कल से शुरू होगी और 11 अप्रैल तक चलेगी।
राज्य भर में कुल 25,007 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। साथ ही आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव खर्च की सीमा भी तय की गई है – आंचलिक पंचायत (AP) चुनावों के लिए ₹2.5 लाख, ग्राम पंचायत (GP) चुनावों के लिए ₹25,000 और जिला परिषद (ZPC) चुनावों के लिए ₹10 लाख की सीमा रखी गई है।
इस बार पहली बार, जिला परिषद और आंचलिक पंचायत चुनावों में उम्मीदवारों की पूरी जानकारी एक विशेष वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी।
महिलाओं के लिए 50% आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत चुनाव पार्टी चिन्हों के बिना कराए जाएंगे और उम्मीदवारों को चिन्ह चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।