मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने ट्रेड लाइसेंस शुल्क को सरल बनाने के लिए की बैठक, टैक्स बार एसोसिएशन सहित कई व्यापारिक संगठनों ने की शिरकत

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी I आवास एवं शहरी विकास तथा गुवाहाटी महानगर विकास प्राधिकरण के मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने गुवाहाटी महानगर क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस शुल्क एवं कर प्रणाली को व्यापारियों और करदाताओं के लिए अधिक सहज और सरल बनाने के उद्देश्य से संबंधित पक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी के प्रतिनिधियों ने कई अहम सुझाव प्रस्तुत किए। मंत्री बरुआ ने अपने संबोधन में कहा कि असम सरकार कर प्रणाली को पारदर्शी, सरल और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे एक सकारात्मक कदम बताया। वहीं, उपाध्यक्ष संजय सुरेका ने ट्रेड लाइसेंस शुल्क की वसूली और नवीनीकरण में करदाताओं को हो रही समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की चेयरपर्सन रागिनी गोयल समेत विभिन्न व्यापारिक संगठनों — जैसे कामरूप चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मोटर पार्ट्स ट्रेड एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, और हॉलसेल रेडीमेड क्लॉथ एसोसिएशन — के प्रतिनिधियों ने भी करदाताओं से जुड़ी समस्याओं और सुझावों को बैठक में प्रस्तुत किया।

मंत्री बरुआ ने सभी प्राप्त सुझावों के आधार पर एक मसौदा तैयार करने और उस पर पुनः विस्तृत चर्चा हेतु जल्द एक और बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मेयर मृगेन शरानिया, शहरी एवं आवास विभाग की सचिव कविता पद्मनाभन और गुवाहाटी म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के आयुक्त मेघा निधि दहल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *