Header Advertisement     

होजाई : श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में कल से श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन

थर्ड आई न्यूज

होजाई से रमेश मुन्दड़ा

स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाने की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। तीन दिवसीय यह महोत्सव 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव के सफल आयोजन हेतु संयोजक की जिम्मेदारी राजेश केजड़ीवाल और प्रमोद मोर को सौंपी गई है। वहीं, कोषाध्यक्ष के रूप में निरंजन सरावगी और खाद्य विभाग के प्रभारी कैलाश मोर होंगे। जीवंत झांकियों की तैयारी हेतु मंजू भीमसरिया, नीतू मोर, रीना भीमसरिया, रेखा भीमसरिया, रश्मि भीमसरिया, सरिता छावछरिया, बबीता क्याल , प्रियंका सरावगी एवं कृष बजाज को संयोजक बनाया गया है। हनुमान ध्वज हेतु अमन केजड़ीवाल से संपर्क किया जा सकता है।

कार्यक्रम का विवरण:

11 अप्रैल (पहला दिन):
सायं 3:30 बजे बालाजी इंजीनियरिंग से कलश यात्रा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न आकर्षक झांकियां, संजीव हनुमान और बानर सेना मुख्य आकर्षण रहेंगे।

12 अप्रैल (दूसरा दिन):
प्रातः 9:00 बजे से पूजा-अर्चना, महास्नान, सहस्त्राभिषेक, स्वामिनी भोग, छप्पन भोग, पूर्णिमा की महाज्योति एवं दोपहर 1:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा।
सायं 6:30 बजे की महाआरती के पश्चात संजीव हनुमान के हाथों सवामण लड्डू का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे देखने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं।

13 अप्रैल (तीसरा दिन):
प्रातः 10:30 बजे हवन, दोपहर 12:00 बजे पूर्णाहुति एवं महाआरती संपन्न होगी। मध्यान्ह 3:00 बजे सुंदरकांड पाठ और सायं 6:00 बजे भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें राजस्थान से हनुमान पारीक एवं जोरहाट से समर्पिता दे भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।
रात्रि 9:00 बजे के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी जनों से निवेदन किया है कि वे सपरिवार इस भक्ति महोत्सव में भाग लेकर बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करें और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *