alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

‘हमारे हनुमान’ प्रेरक कार्यक्रम का भव्य समापन – चेतना लेडीज क्लब का आयोजन सफल

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। महिलाओं की प्रतिष्ठित संस्था चेतना लेडीज क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रेरणादायी कार्यक्रम ‘हमारे हनुमान’ का समापन गुरुवार को हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन, कथा प्रारंभ से पूर्व राजस्थान लाइम उद्योग के प्रमुख एवं समाजसेवी श्री जगदीश अग्रवाल ने मुख्य वक्ता, जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजय शंकर मेहता का व्यासपीठ पर स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया।

समारोह के अंतिम दिन पं. मेहता ने हनुमान चालीसा की गूढ़ व्याख्या करते हुए उसे परिवार प्रबंधन का दिव्य सूत्र बताया। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई और प्रत्येक शब्द एक महामंत्र के समान है, जो जीवन में शांति और आनंद प्रदान करता है। “जब जीवन में मार्गदर्शन देने वाला गुरु न हो, तब हनुमानजी को गुरु और हनुमान चालीसा को मंत्र बना लेना चाहिए,” उन्होंने कहा।

उन्होंने परिवार प्रबंधन के संदर्भ में बताया कि प्रेम और समर्पण किसी भी सफल और शांतिपूर्ण परिवार की आधारशिला होते हैं। यदि परिवार में इन गुणों का अभाव हो, तो वह घर एक युद्धभूमि बन जाता है। उन्होंने आगे कहा, “हनुमानजी परिवार के देवता हैं। जब भी जीवन में निराशा, असफलता या अशांति हो, तो हनुमानजी से जुड़िए—और इसका सर्वोत्तम माध्यम है हनुमान चालीसा। जो व्यक्ति स्वयं को हनुमानजी से जोड़ लेता है, सफलता उसकी ओर स्वयं चलकर आती है।”

समापन अवसर पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल, सचिव रेणु मंगलुनिया, कोषाध्यक्ष सुनीता सिवोटिया सहित समस्त सदस्यों ने मंच पर जाकर पं. मेहता से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुधा बजाज ने किया। क्लब की ओर से इस सफल आयोजन में सहभागिता करने वाले सभी सहयोगियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम ने आध्यात्मिक ऊर्जा, जीवन प्रबंधन की उपयोगी सीखों और सामूहिक सहभागिता के माध्यम से इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *