गल्ला पट्टी हनुमान मंदिर में भव्य हनुमान जन्मोत्सव आज, झांकियों और भजन संध्या से भक्तिमय होगा वातावरण, प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने से नहीं निकलेगी शोभायात्रा

थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में फैंसी बाजार स्थित गल्ला पट्टी के श्री हनुमान मंदिर में शनिवार को हनुमान जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां दिनभर धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला भक्तों को एक दिव्य अनुभव प्रदान करेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 6:00 बजे अखंड रामायण पाठ से होगी, जिसके बाद पूर्वाह्न 11:00 बजे महाआरती का आयोजन होगा। दोपहर 12:15 से 2:30 बजे तक नाम कीर्तन और अपराह्न 3:00 से संध्या 6:00 बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
संध्या 6:30 बजे से भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देवघर के सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोज-अजीत की जोड़ी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर भक्ति भाव से ओतप्रोत मनमोहक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
समिति ने समस्त हनुमान भक्तों, श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों को सपरिवार, संबंधु-बांधव सहित सभी आयोजनों में सहभागिता हेतु सादर आमंत्रित किया है।
हालांकि, इस बार हनुमान जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा करीब दो माह पूर्व महानगर में किसी भी प्रकार की धार्मिक शोभायात्रा, जुलूस अथवा जलसे पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लागू कर दिया गया था।
भक्तों से अपील की गई है कि वे आयोजन में शांति, श्रद्धा और अनुशासन के साथ भाग लें और भगवान श्री हनुमान जी की कृपा का लाभ प्राप्त करें।