गुवाहाटी की चाबीपुल चारिआली का नाम बदलकर डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक किया गया

थर्ड आई न्यूज़

गुवाहाटी। भारत के महानतम समाज सुधारकों में से एक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि स्वरूप, गुवाहाटी स्थित ऐतिहासिक चाबीपुल चारिआली का नाम औपचारिक रूप से बदलकर अब डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक कर दिया गया है। इस आशय की घोषणा असम के मंत्री श्री जयंत मल्ल बरुआ द्वारा डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर की गई।

यह नामकरण न केवल भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी बल्कि सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले डॉ. अंबेडकर की अमिट विरासत को रेखांकित करता है। मंत्री ने एक औपचारिक समारोह के दौरान इस नए नाम का अनावरण किया, जो पूरे देश में मनाई जा रही अंबेडकर जयंती के साथ-साथ आयोजित हुआ।

हर वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली अंबेडकर जयंती केवल एक जन्म-जयंती नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे मूल्यों की पुनः पुष्टि भी है, जिन्हें डॉ. अंबेडकर ने जीवन भर आगे बढ़ाया। इस दिन पूरे देश में विशेषकर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में शोभायात्राएं, सामुदायिक कार्यक्रम और श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाती हैं।

अंबेडकर जयंती 2025 पर क्या-क्या रहा बंद?
एक राजपत्रित राष्ट्रीय अवकाश के रूप में अंबेडकर जयंती के दिन कई प्रमुख सेवाएं स्थगित रहती हैं। इस दिन अधिकांश सरकारी कार्यालय, सरकारी एवं निजी बैंक, डाकघर, न्यायालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU), विद्यालय तथा शेयर बाजार बंद रहते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक की अवकाश सूची के अनुसार गुवाहाटी, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ समेत कई शहरों में बैंकिंग सेवाएं भी बाधित रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *