
राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति : भरलु थाना में धूमधाम से बोहाग बिहू का आयोजन, पुलिसकर्मियों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
थर्ड आई न्यूज गुवाहाटी I राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बोहाग बिहू का भव्य आयोजन भरलुमुख थाना परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भरलुमुख थाना के ओसी बिराकसन रामसियारी, सब-इंस्पेक्टर सैफुद्दीन अहमद, द्वितीय ओसी सब-इंस्पेक्टर प्रद्युम्न कालिता सहित उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों—महिला और…