पश्चिम गुवाहाटी बिहू सम्मेलन में पुप्रमास अध्यक्ष कैलाश काबरा का सम्मान

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी। महानगर के ऐतिहासिक सोनाराम फील्ड में दशकों से आयोजित हो रहे पश्चिम गुवाहाटी बिहू सम्मेलन की गतिविधियां इस वर्ष 14 अप्रैल को झंडारोहण एवं स्मृति तर्पण के साथ विधिवत आरंभ हुईं।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पुप्रमास) के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर नववर्ष की शुभकामनाएं साझा कीं और रंगाली बिहू के पावन अवसर पर मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

इसके उपरांत सभी सदस्यों ने श्री गौहाटी गौशाला में आयोजित गोरू बिहू कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ गौमाता को हल्दी उबटन लगाकर स्नान कराया गया और विधिवत पूजन संपन्न हुआ।

दूसरे दिन मानुह बिहू के उपलक्ष्य में सोनाराम फील्ड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि ACS अधिकारी राहुल दास की उपस्थिति में प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा को फुलाम गामोछा, झापी, होराई एवं सम्मान पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में काबरा ने असमिया संस्कृति के साथ मारवाड़ी समाज के समन्वय और योगदान पर प्रकाश डाला तथा बिहू एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में पुप्रमास के प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) विनोद कुमार लोहिया, प्रांतीय महामंत्री रमेश कुमार चांडक, संगठन मंत्री मनोज काला, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, संयोजक विवेक सांगानेरिया एवं संतोष शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सरला काबरा एवं सरोज मित्तल, गुवाहाटी महिला शाखा की सदस्याएं तथा माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सीताराम बिहानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *