कश्मीर के शहीदों को दी श्रद्धांजलि: एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन ने मोमबत्ती जलाकर किया नमन
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले में मारे गए निहत्थे पर्यटकों की स्मृति में आज शाम एच.एल. पोद्दार फाउंडेशन की ओर से नारंगी फॉरेस्ट गेट स्थित अपने परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, दुकानदार, पार्षद, फॉरेस्ट गेट पूजा और बिहू समिति के सदस्य तथा एच.एल. पोद्दार समूह के कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में इस कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारत सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई का समर्थन किया और देश की एकता व सुरक्षा के लिए सरकार के साथ खड़े रहने की शपथ ली।
सभा में मौजूद लोगों ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस जवाबी कार्रवाई की मांग भी रखी।
श्रद्धांजलि सभा का समापन शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट के मौन और सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया।
इस आयोजन का संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय पोद्दार और कंचन पोद्दार ने किया। उनके साथ कविता शर्मा, प्रांजल भराली, कमल बोरा, प्रदीप कलिता, पाबित्रा दास, शुक्लेश्वर शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">