शिशु निकेतन एचएस स्कूल में पहलगाम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
थर्ड आई न्यूज
गुवाहाटी I कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में शुक्रवार को नारायण नगर स्थित शिशु निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सुबह आयोजित इस प्रार्थना सभा में स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया और गहरी शोकाभिव्यक्ति के साथ दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने इस हृदयविदारक घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया और निर्दोष हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया।
विद्यालय प्रशासन ने पहलगाम की घटना को देखते हुए 26 अप्रैल को प्रस्तावित बिहू उत्सव को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
प्रधानाचार्य रीना भौमिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में शिशु निकेतन परिवार देश के साथ खड़ा है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि स्कूल का हर सदस्य पीड़ित परिवारों की पीड़ा में सहभागी है और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की सद्गति की प्रार्थना करता है।


alt="Header Advertisement"
class="header-ad-image">