alt="Header Advertisement" class="header-ad-image">     

नगांव के नौ विद्यालयों में 11वीं कक्षा में नामांकन स्थगित, प्रश्नपत्रों की सील तोड़ने पर कार्रवाई

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जय प्रकाश सिंह

असम राज्यिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (ASSEB) ने नगांव जिले के नौ विद्यालयों को वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में 11वीं कक्षा के नामांकन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। यह कदम फाइनल परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सील बिना अनुमति तोड़े जाने की गंभीर घटना के मद्देनजर उठाया गया है।

बोर्ड ने आदेश संख्या ASSEB/DIV-II/EXB/MISC/2018/63(II) और स्मारक पत्र संख्या ASSEB/DIV-I/EXB/MISC/2018/63(II) के तहत निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली उच्चतर माध्यमिक प्रथम वर्ष की परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षा भंग करने के आरोप में संबंधित विद्यालयों का एफिलिएशन (अनुमोदन) अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

बोर्ड ने सख्त चेतावनी दी है कि इस निर्देश का उल्लंघन करने पर दोषी संस्थाओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नामांकन पर रोक लगाए गए विद्यालय इस प्रकार हैं:
• बागरीगुरी एडवांस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
• आल्फा बीटा सीनियर सेकेंडरी स्कूल
• एस. ए. एस. इंटरनेशनल मॉडल स्कूल (होजाई)
• शंकरदेव विद्या निकेतन (कठियातोली)
• कठियातोली सीनियर सेकेंडरी स्कूल
• प्रीमियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
• स्टार लाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
• सूफी सुल्तान अहमद अकैडमी
• शंकरदेव विद्या निकेतन (रहा)

इधर, नगांव जिले में माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा के खराब परिणाम देने वाले कुछ विद्यालयों के खिलाफ भी शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की है।

जिन विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वे हैं:
• लंगजाप हाई स्कूल
• हिंदुस्तानी हिंदी हाई स्कूल
• गुईमारी हाई स्कूल
• कुनुवा मारी हाई स्कूल
• बेचमारी बालिका विद्यालय
• काठवाड़ा गर्ल्स हाई स्कूल

इन विद्यालयों को 5 मई तक अपना जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थिति में इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि शैक्षणिक संस्थानों में अनुशासनहीनता और परीक्षा प्रक्रिया में लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *