Header Advertisement     

प्रधानमंत्री मोदी देश से पाकिस्तानी नागरिकों को खदेड़ेंगे, असम के लोग बैलेट बॉक्स से कांग्रेस को हटाएंगे : डॉ. हिमंत विश्व शर्मा

थर्ड आई न्यूज

नगांव से जय प्रकाश सिंह

नगांव । आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगांव-बटद्रोवा विधानसभा क्षेत्र के बरघाट बाईपास पाथोरी में आज आयोजित एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कांग्रेस ने लंबे समय तक सत्ता संभाली, लेकिन विकास योजनाओं के नाम पर कुछ भी ठोस कार्य नहीं किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में सिर्फ लूंगी, सूत, धोती, कंबल और मच्छरदानी के सहारे राजनीति होती थी, जिसे उन्होंने “कांग्रेस का पंचामृत” करार दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे कांग्रेस नेताओं से उनके कार्यकाल की योजनाओं के बारे में पूछते हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वे इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस को बैलेट बॉक्स के जरिये खदेड़ दें, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाल रहे हैं।

डॉ. शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए ‘अरुणोदय योजना’ को और व्यापक बनाया गया है। नगांव जिले के नगांव-बटद्रोवा, बढ़मपुर, सामागुरी, कलियाबर और रोहा विधानसभा क्षेत्रों में चार हजार नए लाभार्थियों को इस योजना में जोड़ा गया है। अब कॉलेज में प्रवेश के लिए गरीब छात्रों को केवल राशन कार्ड दिखाना पर्याप्त होगा।

उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारकों को 1 अक्टूबर से दाल, चीनी और नमक क्रमशः 30-30 रुपए और 10 रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, गैस सिलेंडर 600-650 रुपए और उज्ज्वला गैस सिलेंडर 250 रुपए में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार “नया असम” बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। प्रत्येक उच्च विद्यालय को विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे तथा आंगनवाड़ी कर्मियों और सहायिकाओं के वेतन में वृद्धि की जाएगी।

डॉ. शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के समय राज्य में बम विस्फोट और गोलीबारी की घटनाओं का युग समाप्त हो गया है। अब असम शांति, समृद्धि और औद्योगीकरण की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा, “अब असम के चारों ओर ढोल, पेपा और झुमुर की धुन गूंज रही है।”

सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरी पाने के लिए अब किसी को भी रिश्वत या ताम्बूल देने की आवश्यकता नहीं होती।

सभा में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की आंतरिक कलह का भी जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अब अपने ही अंतर्विरोधों से जूझ रही है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे वोट डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि कांग्रेस का ‘लूंगी-धोती’ युग फिर से न लौटे।

इस चुनावी सभा में नगांव-बटद्रोवा के विधायक रूपक शर्मा, विधायक जीतू गोस्वामी, विधायक शशिकांत दास, विधायक दीपलुरंजन शर्मा, नगांव जिला भाजपा अध्यक्ष रंजीत बरदलै, भाजपा कलियाबर जिला अध्यक्ष बाबुल बोरा, असम गण परिषद के नगांव जिला अध्यक्ष मनीमाधव महंत सहित भाजपा और गठबंधन दलों के कई उम्मीदवार तथा भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *